शिवधाम सरकार

देवा दि देव महादेव हे भोलेनाथ आपका नाम लेते हि सब भय तथा संकट तत्काल नष्ट होते है और सुख समृद्धि तथा दीर्घायु जीवन मिलता है। हर हर महादेव ... शिवनाथ की जय हो। |

स्वस्थ शरीर और मानसिक शांति के लिए शिवधाम सरकार की आयुर्वेदिक और व्यसनमुक्ति शिबिर सेवाएँ

हमारे आयुर्वेदिक उपचार और व्यसन मुक्ति शिबिर सेवाओं के माध्यम से आप शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। शिवधाम सरकार में हम आपको विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए उपचार और शिबिरों के लिए अपॉइंटमेंट देने की सुविधा प्रदान करते हैं, जो आपकी जीवनशैली को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

नशामुक्ति केंद्र

किसी भी प्रकार की नशा करनेवाले व्यक्ति को आप हमारे आश्रम में नशे के लथ से पूरी तरह मुक्ति पानेके लिए हमारे आश्रम में भर्ती कर सकते है।  

एक महीना आश्रम में रखने के लिए १५००० /- रूपए  दक्षणा के रूप में प्रति माह लगेगा जिसमे खाना , रहना , आयुर्वेदिक उपचार व दवा , इत्यादि शामिल है। 

पैरालिसिस (पक्षाघात )

जो कोई भी पैरालिसिस पेशेंट है उसका  चाहे  कितनी भी पुरानी पैरालिसिस क्यों न हो हमारे आश्रम में पंचकर्म  आयुर्वेदिक उपचार से ठीक किया जाएगा उसके लिए ऐसे पेशेंट को हमारे पंचकर्म हॉस्पिटल में रखना होंगा।  जिसमे फिजिओथेरपी , पंचकर्म और आयुर्वेदिक दवा का उपयोग किया जाएगा। 

सात दिन १५,००० /- रूपए ( रहना , खाना , पंचकर्म ,  फिजिओथेरपी , अक्युपंचर , अक्युप्रेसर चिकित्सा के साथ शामिल है। )

पंद्रह दिन २५,००० /- रूपए  ( रहना , खाना , पंचकर्म ,  फिजिओथेरपी , अक्युपंचर , अक्युप्रेसर चिकित्सा के साथ शामिल है। )

हिप्नोटिस्म (Hypnotism ) समोहन

मानसिक तान तनाव , दवा लेने से फरक नहीं पड़ना चिंता , जागरण , नकारात्मक सोच , दूसरे के प्रति द्वेष  भावना रखना , आत्ममनोबल कम होना , भय इत्यादि समस्यायों पर समोहन किया जाएगा। (एक दिन का एक सेटिंग , तीन घंटो के लिए १०,००० /- रूपए  मात्र दक्षणा

स्त्री रोग

स्त्रियों की हर समस्या के लिए जैसे बांझपन ( गर्भ ना  रहना ) , लाल - सफ़ेद महावारी (PCOD) जाना , सौंदर्य की समस्या तथा मानसिक  बीमारियों पर शास्त्रशुद्ध आयुर्वेदिक पद्धती से उपचार किया जायेगा।  

आत्महत्या की सोच : (Suicidal Thoughts )

जिस किसी को आत्महत्या की सोच मन में आता वैसे व्यक्तिको हमारे आश्रम में जीवन भर रहने मुफ्त में सुविधा है. 

जीवन के प्रति आत्महत्या की सोच , जीवन के प्रति निराशा , हमेशा हारा हुआ महसूस होना, हमेशा मन में बुरे विचार आना।  ऐसे व्यक्तियों को हमारे आश्रम में मुफ्त समापुदेशन तथा जीवन भर रहने की व्यवस्था है, आत्महत्या करना यह पाप कर्म है।

किडनी रोग (डायलिसिस ) तथा कैंसर रोग के लिए आयुर्वेदिक उपचार

वैसे किडनी रोग तथा कैंसर रोग यह स्वतंत्र रोग नहीं है।  हमारे अनुशंधान के मुताबित यह दोनों रोग अज्ञान के वजह से जैसे अंग्रेजी दवा बिना डॉक्टरी सलाह के अधिक मात्रा में सेवन करना , हदसे ज्यादा नशा करना , अति चिंता या  जागरण करना विरुद्ध आहार - विहार खाना , पाप कर्म करना इत्यादि कारन तथा आयुर्वेद तो यह कहता है की ऐसे गंभीर रोग पूर्व जन्म का कर्म पाप तथा कर्म विपाक से होते है। 

किडनी डायलिसिस बीमारी हमारे यहाँ एक से दो महीने की आयुर्वेदिक इलाज करने से ठीक होने में पूर्णता मदत करता है.  किसी भी प्रकार की  कैंसर के बीमारी को  आधुनिक विज्ञान ने केमो या रेडिएशन से ठीक नहीं किया है और उनके पास कोई ठोस या सटीक इलाज नहीं है।  लेकिन  पुराने वेदो तथा आयुर्वेदनुसार शरीर में वात , पित्त , कफ संतुलित करके   , संसर्गको हटाना , रस तथा रसायन , भस्मे इत्यादि इलाज कर कैंसर पीड़ित रोगियों को जीवन दान दे सकते है। कैंसर रोगियों ने जरूर हमारे पास तीन महीने आयुर्वेदिक दवा लेनी चाहिए जिस से आपको खुद ठीक होने की मनोकामना हो जाएँगी।

जिन कैंसर रोगियो ने रेडिएशन केमो का इलाज किया हुआ है।  वो अपने शरीर का इम्युनिटी (प्रतिकारक) समता को बढ़ाना चाहते है। ऐसे रोगियो को हमारे पास नैसर्गिग पुर्नर जीवन लाने के लिए आयुर्वेदिक इलाज की व्यवस्था की है। 

उनके नेतृत्व में शिवधाम सरकार आयुर्वेद, योग, होम-हवन, और अन्य आध्यात्मिक उपायों के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करता है।

संपर्क करें

आयुर्वेदिक उपचार अपॉइंटमेंट

आयुर्वेद का उद्देश्य न केवल शरीर की बीमारियों को ठीक करना है, बल्कि उसे संतुलित और स्वस्थ बनाना है। हम विभिन्न आयुर्वेदिक उपचार विधियों जैसे नाड़ी परिक्षा (pulse diagnosis), पंचकर्म, और अन्य औषधीय उपचार प्रदान करते हैं, जो शरीर को शुद्ध करने और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करते हैं।

उद्देश्य:

  • शरीर और मन की शुद्धि
  • विभिन्न बीमारियों का उपचार
  • ऊर्जा और जीवन शक्ति में वृद्धि

व्यसनमुक्ति शिबिर

व्यसन मुक्ति शिबिर में मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए गहन ध्यान और उपचार तकनीकों का उपयोग किया जाता है। ये शिबिर विशेष रूप से उन लोगों के लिए हैं जो किसी भी प्रकार के मानसिक दबाव, तनाव या नशे की आदतों से जूझ रहे हैं।

संपर्क करें

शिवधाम सरकार

नाशिक आश्रम पत्ता : भारतीय आयुर्वेद एवं अध्यात्म योग पीठ ,
मु . जायगाव , ता. सिन्नर ,
जि. नाशिक – ४२२१०२ ,
महाराष्ट्र

Contact No 7498848231 / 8329407695  / 8308843144
Email Id – shivdhamsarkar@gmail.com / info@shivdhamsarkar.com

आइये आप भी , पूज्य गुरुदेव के संकल्पों से जुड़ें, सनातन धर्म की रक्षा करें और मानव सेवा में सहयोग कर पुन्य के भागीदार बनें।

Translate »
×