कथा का उद्देश सनातन धर्म के संस्कृति का प्रचार व प्रसार करना तथा लोगों की समस्याओं का समाधान , नशा मुक्ति, ग्रह दोष शांति और मानसिक संतुलन लाना है। हर गुरुवार और रविवार को आयोजित इस कथा का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाता है।
१. श्री शिव कथा २. दवा और दुआ शिबिर ३. अमावस तथा पूर्णिमा को पाप तथा पूर्वज मुक्ति के लिए होम हवन किया जाता हैं ४. आपके शहर (देश , विदेश ) में शिव कथा के लिए आचार्य डॉ. मोहन पुरीजी महाराज को आमंत्रित कर सकते है।